अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है या इसे अपडेट कराया है और अब इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके पास PAN Card Download करने के कई options हैं। पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक necessary documents है, जिसका इस्तेमाल Financial transactions, tax return filing और बहुत से official कामों के लिए होता है।
आप UTIITSL, NSDL, Income Tax Portal और DigiLocker जैसे government portals का use करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हर पोर्टल का प्रोसेस अलग अलग होता है। आप नीचे दी जानकारी की मदद सेअपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
NSDL पोर्टल से PAN Card कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए स्टेप्स के जरिए NSDL पोर्टल से PAN Card डाउनलोड कर सकते है।
- इसके लिए आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट NSDL Protean portal पर विजिट करना है।
- अब PAN & Tax Information Network Services के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है।

- PAN Services links सेक्शन में आपको Request for e-PAN / e-PAN XML (PANs allotted in last 30 days) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Get e-PAN Card का एक फॉर्म ओपन होगा।

- इस फॉर्म में आप Acknowledgement Number और PAN दो ऑप्शन से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Get e-PAN Card via Acknowledgement Number
- ऊपर दिए फॉर्म में आपको Acknowledgement Number सेलेक्ट करना है।
- Acknowledgement Number सेलेक्ट करने पर एक फॉर्म ओपन होगा।

- इसमें आपको Acknowledgement Number, Date of Birth / Incorporation / Formation, और Language को Select करना है।
- अब आपको कैप्चा क्लियर करना है और submit बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट होने के तुरंत बाद ही आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा।
- आपको ओटीपी वेरीफाई करना है।
- अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्म में पैन कार्ड ओपन हो जाएगा।
- जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Get e-PAN Card via PAN Number
- पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको NSDL Protean portal के होम पेज पर PAN Services links में Request for e-PAN / e-PAN XML (PANs allotted in last 30 days) पर जाना है।
- अब Get e-PAN Card फॉर्म में PAN ऑप्शन को सेल्क्ट करना है।

- इसके बाद फॉर्म ओपन होगा, इसमें आपको PAN, Aadhaar Number, Date of Birth / Incorporation / Formation और GSTN (Optional) की जानकारी भरनी है।
- अब आपको नीचे दी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और उस पर टिक करना है।
- आगे आपको CAPTCHA वेरीफाई करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी कोड आएगा।
- आपको इसे वेरीफाई करना है, जिसके बाद आपका पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पाए आ जाएगा।
- आप अब इसे डाउनलोड कर सकते है।
UTIITSL से PAN Card कैसे डाउनलोड करें?
अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है और अब आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप UTIITSL पोर्टल से अपना PAN Card Download कर सकते है।
- आपको सबसे पहले UTIITSL पोर्टल https://www.utiitsl.com/ पर जाना है।

- इसके बाद पोर्टल के होम पेज आपको menu में PAN Card Services में Apply PAN Card ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब new page ओपन होगा। आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है।
- स्क्रॉल करने के बाद आपको PAN Services के सेक्शन में जाना है।

- इसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Download e-PAN पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर PAN Card Download का एक फॉर्म ओपन होगा।

- इस फॉर्म में आपको PAN कार्ड नंबर, जन्मतिथि/निगम गठन/समझौता/साझेदारी/ट्रस्ट डीड/बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स/असोसिएशन ऑफ पर्सन्स का महीना और वर्ष की जानकारी भरनी है।
- इसके बाद GSTIN Number और ऊपर लिखा Captcha कोड डालकर submit बटन पर क्लिक करना है।
- आपको ईमेल पर भेजे गए ओटीपी से वेरीफाई करना होगा।
- आपकी जानकरी के लिए बता दे ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आपका ईमेल आईडी पैन रिकॉर्ड में अपडेट होना जरूरी है।
- अब आपका पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्म में ओपन हो जाएगा।
- आप ऊपर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
- इस तरह से जिन लोगों ने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है या update/change के लिए आवेदन किया है और जिनका पैन UTIITSL पोर्टल पर जारी किया गया है, वे अपना ई-पैन UTIITSL से डाउनलोड कर सकते हैं।
- ई-पैन केवल आपकी उस ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा जो आयकर विभाग के रिकॉर्ड में शामिल है।
- यदि आपका ई-पैन पिछले 1 महीने के अंदर जारी किया गया है, तो आपको ये पीडीएफ फॉर्म में बिना किसी fees दिए मिल जाएगा।
- परन्तु यदि आपका ई-पैन 1 महीने से पहले जारी किया गया है, तो हर बार ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आपको लगभग 8.26 रुपए (कर सहित) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
Income tax portal से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें: Instant e-PAN Download
- यदि आप इनकम टैक्स पोर्टल से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाना है।

- अब आपको इसके होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Instant E-PAN ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही e-PAN का एक पेज ओपन होगा।

- आपको Check Status/ Download PAN ऑप्शन पर जाना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।

- इसमें आपको तीन स्टेप्स में जानकारी भरनी है।
- पहले आपको अपना आधार नंबर डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन का सेक्शन आएगा।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको ओटीपी वेरीफाई करना है।
- अब Check Status/ Download PAN का सेक्शन आएगा।
- आप अपने PAN card का स्टेटस चेक कर सकते है कि चेंज या अपडेट हुआ है या नहीं।
- यदि हो चुका है तो आपको Download बटन पर क्लिक करना है।
- ऐसा करते ही आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स पोर्टल से डाउनलोड हो जाएगा।
Digilocker से PAN Card Download कैसे करें
DigiLocker से पैन कार्ड डाउनलोड करना या जोड़ना बहुत आसान है। इसके लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड नीचे दी गई है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको DigiLocker पोर्टल पर जाना है।
- आप चाहे तो DigiLocker APP भी डाउनलोड कर सकते है।
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार नंबर, या फ़ी यूजरनेम से अपना अकाउंट लॉगिन करना है।
- जिसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरीफाई करना है।
- अब आपको सर्च बार में पैन वेरिफिकेशन सर्च करना है।
- इसके बाद Issued Documents में जाना है और Income Tax Department सर्च करना है।
- अब आपको PAN Verification Record ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आगे आपको अपना पैन नंबर और नाम (जैसा आपके पैन कार्ड पर है) को दर्ज करना है।
- इसके बाद सारी जानकारी सही है या नहीं ये वेरीफाई करना है।
- फिर आपको Consent Box को टिक करना है (यह DigiLocker को आपकी पैन कार्ड जानकारी एक्सेस करने की अनुमति देता है)।
- इसके बाद ‘Get Document’ पर क्लिक करना है।
- आपका पैन कार्ड DigiLocker में डाउनलोड हो जाएगा और ‘Issued Documents’ सेक्शन में सेव हो जाएगा।
- इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से DigiLocker के जरिए अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Contact Details
यदि आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आती है तो आप उस पोर्टल के फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी के जरिए संपर्क कर सकते है। सभी पोर्टल्स की कांटेक्ट डिटेल्स नीचे टेबल में दी गई है।
Service | Contact Information |
Tax Information Network – NSDL | Phone: +91-20-27218080 (For queries related to PAN and TAN applications for issuance/update through NSDL) |
PAN – All India Customer Care Centre | Phone: +91 33 40802999, 033 40802999Email: [email protected] |
PAN/TDS Call Centre of Tax Information Network (TIN) (Protean) | Phone: 020 – 27218080 (7:00 AM to 11:00 PM, Monday to Sunday)Automated IVR Number: 08069708080Whatsapp: 8096078080Email: [email protected] |
Digilocker Help Desk | Website: https://support.digilocker.gov.in/ |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में दी गई PAN Card Download कैसे करें, की जानकारी खासकर उन लोगों के लिए जो पैन कार्ड का इस्तेमाल Financial transactions, tax return filing, और अन्य सरकारी कामो के लिए करते हैं। Right process को फॉलो करके आप आसानी से और बिना किसी परेशानी के अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो आप Related portals के कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट कर सकते हैं।